-
Advertisement

तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के नए सीएम, आज शाम चार बजे लेंगे शपथ
देहरादून। उत्तराखंड में मचा सियासी भूचाल अब थम गया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) के इस्तीफे के बाद आज उत्तराखंड के नए सीएम का ऐलान हो गया है। गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) उत्तराखंड के नए सीएम होंगे। खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधायक दल की मीटिंग में इसका ऐलान किया। इससे पहले बुधवार सुबह देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई, इस दौरान नए सीएम का नाम सामने आया। नए सीएम आज शाम चार बजे शपथ ग्रहण करेंगे। तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वह उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, अभी बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं।
ये भी पढे़ं – उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, सर्वे में रहे थे देश में सबसे खराब CM
बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल को चार साल पूरे होने में अभी भी नौ दिन बाकी थे, लेकिन अंतत: उन्होंने बीजेपी हाईकमान से आदेशों के बाद राज्यपाल को इस्तीफा (Uttarakhand CM Resignation) सौंप दिया है। दरअसल, उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और कुछ मंत्री लगातार त्रिवेंद्र सिंह रावत से नाराज चल रहे थे। इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं लंबे समय से राजनीति कर रहा हूं। चार वर्षों से पार्टी ने मुझे सीएम (CM) के रूप में सेवा का मौका दिया। मैं कभी सोच नहीं सकता था कि मैं कभी सीएम बन सकता हूं लेकिन बीजेपी (BJP) ने मुझे सेवा करने का मौका दिया। दरअसल, हाल ही में देश भर में एक सर्वे किया गया था। इस सर्वे में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले सीएम की लिस्ट में त्रिवेंद्र सिंह रावत सबसे ऊपर थे।