-
Advertisement
आज पीएम ने की मन की बात, कांग्रेस ने कहा मोदी सरकार देश के लिए हानिकारक है
नई दिल्ली। आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को 7 साल पूरे हो गए। बीजेपी (BJP) की ओर से इस मौके को सेवा ही संगठन नाम से भुनाया जा रहा है वहीं कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस (Congress) की ओर से कहा गया है कि मोदी सरकार देश के लिए हानिकारिक है। यह बात कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala)ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि मोदी सरकार देश के लिए हानिकारक है और ये सात साल, आपराधिक भूल है।
यह भी पढ़ें: Mann ki Baat: पीएम मोदी ने किया फ्रंटलाइन वर्कर, डॉक्टर्स और नर्सों को सैल्यूट
पीएम ने आज की मन की बात
इससे पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात (Mann ki Baat) में देशवासियों के साथ संवाद किया। मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि देश पूरी ताकत से कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है। इसके साथ ही पीएम ने हाल ही में आए चक्रवातों (Cyclones) की भी बात की। पिछले 10 दिनों में भारत ने दो चक्रवातों का सामना किया। उन्होंने कहा कि बेहतर तैयारियों के कारण विपदा में ज्यादा लोगों की जान बचाई जा रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौर में ऑक्सीजन (Oxygen) की मांग बढ़ गई थी। ऑक्सीजन सप्लाई के लिए युद्धस्तर पर काम हुआ। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने खुद की चिंता किए बिना काम किया। पीएम (PM) ने कहा कि सामान्य वक्त में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (Oxygen) का दैनिक उत्पादन 900 मीट्रिक टन होता है, जो अभी 10 गुणा अधिक होकर करीब 9,500 मीट्रिक टन हो रहा है। उन्होंने अपनी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर कहा कि देश ने पिछले सात वर्षों के दौरान ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ मंत्र का पालन किया है।