-
Advertisement
SMC Teachers: सरकार ने मांग की पूरी तो SMC शिक्षकों ने खत्म किया क्रमिक अनशन
SMC Teachers Hunger Strike: शिमला। कैबिनेट फैसले के बाद एसएमसी शिक्षकों (SMC Teachers) ने आज शुक्रवार के दिन 43 दिनों से चल रहे क्रमिक अनशन को खत्म कर दिया है। सरकार ने एसएमसी शिक्षकों की मांगे (Demands) पूरी की हैं तभी उन्होंने हड़ताल (Strike) खत्म करने का फैसला लिया है। गुरुवार को कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट और सिफारिश पर एसएमसी शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग को LDR के आधार पर पूरा करने का फैसला लिया गया है।
जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया
शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष (President of Teachers Federation) प्रेम शर्मा और सचिव ने जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया। पिछले 43 दिनों से एसएमसी शिक्षक राजधानी शिमला के सीटीओ में वर्षा शालिका में डटे हुए थे। एसएमसी अध्यापकों ने 27 जनवरी से क्रमिक अनशन शुरू किया था और 8 फरवरी से 18 तक पेन डाउन स्ट्राइक (Pen Down Strike) भी की 19 फरवरी को बहुसंख्या में शिमला आकर के आक्रोश भी किया। उसी दिन शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ये आश्वासन दिया कि आगामी कैबिनेट में आपकी नीति से संबंधित फैसला किया जाएगा।
सीएम सुक्खू और शिक्षा मंत्री का धन्यवाद
7 मार्च को कैबिनेट में एसएमसी अध्यापकों को नियमित करने हेतु भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन करने और ठोस नीति के तहत नियमित करने का फैसला लिया गया है। कैबिनेट के तुरंत बाद एसएमसी अध्यापक संघ शिक्षा मंत्री से मिला और जल्द अधिसूचना करवाने तथा शीघ्र इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए निवेदन किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम जल्द इस प्रक्रिया को शुरू करेंगे और सभी को नियमित करेंगे। एसएमसी अध्यापक संघ की तरफ से सीएम सुक्खू और शिक्षा मंत्री और पूरी कैबिनेट (Cabinet) का धन्यवाद किया गया।
यह भी पढ़े:Women’s Day पर पीएम मोदी का तोहफा, घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलेगी 100 रुपए की छूट
-अवंतिका खत्री