-
Advertisement
हिमाचल : 25 करोड़ में नीलाम हुए मैहतपुर और गगरेट यूनिट के टोल बैरियर
ऊना। जिला मुख्यालय के बचत भवन में गुरुवार को आबकारी एवं कराधान विभाग (Excise and Taxation Department) द्वारा जिला ऊना (Una District) के सभी टोल बैरियर की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई। नीलामी (Auction) प्रक्रिया एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर की देख रेख में हुईए जबकि आबकारी एवं कराधान विभाग के उच्च अधिकारी भी नीलामी प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे। मौजूदा वित्त वर्ष के आरंभ में जिला के सभी टोल बैरियर 24.79 करोड़ रुपए में नीलाम हुए थे। जबकि इस बार अगले वित्त वर्ष के लिए सभी टोल बैरियरों में करीब 21 लाख रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
विभाग ने दोनों बैरियरों का मूल्यांकन 24.86 करोड रुपए किया था निर्धारित
एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर (ADC Una) ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए पिछली बार जिला के टोल बैरियर की नीलामी करीब 24.79 करोड़ रुपए में हुई थी। जबकि पिछली बार के मुकाबले इस बार विभाग की तरफ से टोल बैरियरों (Toll barrier) का मूल्यांकन 24.86 करोड रुपए निर्धारित किया गया था। इस नीलामी प्रक्रिया के दौरान विभाग को 2 बिड्स प्राप्त हुई थी, जिनमें से एक को तकनीकी कारणों के चलते खारिज कर दिया गया। जबकि पुराने बोली दाता ने ही इस बार फिर राशि में बढ़ोतरी करते हुए टोल बैरियर को अपने नाम करने में सफलता अर्जित की। अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि जिला ऊना (Una) के मैहतपुर और गगरेट यूनिट (Mehatpur and Gagret unit ) के तहत आते टोल बैरियरों की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई थी जिसमें यह सभी बैरियर 25 करोड़ रुपए में नीलाम हुए है।