-
Advertisement
महंगाई डायन खाए जात है: पेट्रोल और डीजल के बाद टमाटर ने लगाया शतक
दिल्ली। देश में महंगाई ने आम आदमियों की कमर तोड़कर रख दी है। पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के बाद अब सब्जियों ने रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। देश के कई जगहों पर टमाटर के दाम 100 रुपए प्रति किलो से ऊपर जा चुके हैं।
बता दें कि भारत टमाटर उत्पादक देशों की सूची में चीन के बाद दूसरे नंबर पर आता है। भारत, 7.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से लगभग 25.05 टन प्रति हेक्टेयर की औसत उपज के साथ करीब 1.975 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन करता है। और सीजन के टाइम में किसान भाव कम मिलने के चलते सड़कों पर टमाटर को फेंक देते हैं।
यह भी पढ़ें: ज्यादा ठंड लगना भी सेहत के लिए घातक, हो सकता है किसी बीमारी का संकेत
टमाटर के महंगे होने की वजह
सीजन में टमाटर का भाव प्रति किलो 20 से 30 रुपए रहता है। इस समय टमाटर की ज्यादातर सप्लाई दक्षिण राज्यों से हो रही है। तमिलनाडू और आंध्र प्रदेश में इन राज्यों में बारिश के कारण फसल को काफी नुकसान हुआ है। इस कारण टमाटर के भाव कई गुना बढ़ गए हैं। शादियों का सीजन शुरू होने से टमाटर की मांग बढ़ी है।
जानकार कहते हैं कि नई फसल के लिए लोगों को अभी दो महीने तक इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि इस बार फसल 15 अक्टूबर के आसपास बोई गई है। जिसे तैयार होने में कम से कम 90 दिनों का वक्त लगेगा। इधर, शादियों के सीजन के कारण भी टमाटर के भाव बढ़ गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group