-
Advertisement
हिमाचल : कुल्लू में फोटो खींचते ब्यास नदी में गिरा पर्यटक, मौके पर गई जान
पतलीकूहल (कुल्लू)। हिमाचल के कुल्लू जिला में फोटो खींचते (Taking Photographs) समय एक पर्यटक ब्यास नदी में जा गिरा। नदी में गिरने से पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कुल्लू स्थित 15 मील के पास सामने आया है। मृतक पर्यटक संतोष मेडिकल कॉलेज गाजियाबाद का छात्र था और कॉलेज टूर पर मनाली घूमने के लिए आया था। पर्यटक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:हिमाचल: ऊना जिला में एक रात में तीन युवकों की गई जान; जाने कैसे
पतलीकूहल थाना प्रभारी राजीव लखनपाल से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम के समय पुलिस को कंट्रोल रूम से 15 मील के पास एक पर्यटक के ब्यास नदी (Beas River) में गिरने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पर्यटक (Tourist) को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने पर्यटक को तुरंत सिविल अस्पताल मनाली पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक पर्यटक की पहचान आर्यन खान पुत्र शकीर अली निवासी जगतपुरी कृष्णानगर दिल्ली के रूप में हुई। थाना प्रभारी लखनपाल ने बताया कि कल पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
कुल्लू में मिली लाश लापता अभिनव मिंगवाल की निकली परिजनों ने की शिलाख्त
कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी (Manikarna Valley) में डुंखरा के पास पार्वती नदी में बीते रोज मिला शव अभिनव मिंगवाल का ही है। अभिनव पिछले 37 दिन से लातपा था। शव की शिनाख्त अभिनव के पिता दिगंबर सिंह मिंगवाल और रिश्तेदारों ने कुल्लू पहुंचकर की है। मृतक का शरीर फूल गया है और चमड़ी खराब होने लगी है, जिस कारण क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शव गृह में पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। ऐसे में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है और परिजन भी कुल्लू से नेरचौक के लिए रवाना हो गए हैं। लिहाजा नेरचौक में पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। बता दें कि अभिनव मिंगवाल 37 दिन पहले 31 दिसंबर की रात को घाटी से रहस्यमय परिस्थिति में लापता (Missing) हुआ था। एक महीना चले सर्च अभियान के बाद भी अभिनव का कोई अता पता नहीं लग रहा थाए लेकिन शनिवार को घाटी के डुंखरा में पार्वती नदी में एक शव मिला था, जिसकी पहचान अभिनव मिंगवाल के रूप में हुई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group