-
Advertisement
वीकेंड पर भाया शिमला; मॉल रोड से कुफरी, नारकंडा तक बर्फ देखने उमड़े टूरिस्ट
लेखराज धरटा/शिमला। इस साल दशहरा-दिवाली पर सूना रहा शिमला का टूरिस्ट सर्किट (Tourist Circuit) अब सफेद चांदी ओढ़े पहाड़ों के कारण गुलजार होने लगा है। शुक्रवार को वीकेंड (Weekend) पर टूरिस्टों को फिर शिमला की मनमोहक वादियां भाईं और वे बर्फ देखने दौड़ पड़े। मॉल रोड (Mall Road) के साथ कुफरी (Kufri) से नारकंडा और चांशल तक टूरिस्ट बर्फ देखने पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि हिमाचल का सुहाना ठंडा मौसम शनिवार तक होटलों में 60 फीसदी से ज्यादा कमरों की बुकिंग (Hotel Booking) करवा देगा। क्रिसमस व नववर्ष के मौके पर बर्फबारी (Snowfall) होने की स्थिति में सैलानियों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है।
कार्निवल से भी खिंचे आएंगे टूरिस्ट
शिमला नगर निगम क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर राजधानी में 25 से 31 दिसंबर तक विंटर कार्निवल (Winter Carnival) का आयोजित कर रहा है। शिमला में पहली मर्तबा विंटर कार्निवल का आयोजन होने से पर्यटन कारोबार बढ़ेगा। नव वर्ष के स्वागत किए शिमला पहुंचने वाले सैलानियों की यात्रा को यादगार बनाने व स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के मकसद से नगर निगम (Shimla MC) विंटर कर्निवल का आयोजन करने की तैयारियों में है। विंटर कार्निवल के दौरान रिज के दौलत सिंह पार्क, गेयटी के ओपन थियेटर और सीटीओ चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।