-
Advertisement
चंद्रताल झील का दीदार अब नहीं रहा इतना आसान, पहले करना होगा ये काम
केलांग। हिमाचल प्रदेश में स्थित चंद्रताल झील (Chandratal lake in Himachal Pradesh) का दीदार अब इतना आसान नहीं रह गया है। इसके लिए पर्यटकों को अब ऑनलाइन परमिट लेना होगा। दिन में 200 से 300 पर्यटक वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। लाहुल-स्पीति (Lahul-Spiti) प्रशासन ने झील के आसपास कैंपिंग करने पर भी रोक लगा दी है। लाहुल घाटी को साफ-सुथरा रखने की दिशा में ही प्रशासन ने ये कदम उठाया है। चंद्रताल झील समुद्र तल से 4290 मीटर की उंचाई पर स्थित है। अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के खुलने के बाद से इस तरफ पर्यटकों (Tourists) की आवाजाही बढ़ी है। प्रशासन ने समर सीजन शुरू होने से पहले ही बंदोबस्त करने शुरू कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः #Atal_Tunnel रोहतांग के साउथ पोर्टल में फंसे 100 पर्यटक वाहन, रेस्क्यू टीमें रवाना
समर सीजन में चंद्रताल झील देखने के लिए पर्यटकों को ऑनलाइन परमिट (Online Permit) जारी किए जाएंगे तो व्यापारियों को व्यापार के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए भी व्यापारियों को पंजीकरण करवाना होगा। समर सीजन के दौरान नार्थ पोर्टल से सिस्सू तक और गुफा होटल से कोकसर तक जगह-जगह पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएंगे। डीसी लाहुल-स्पीति पंकज राय के मुताबिक समर सीजन के दौरान सिस्सू में अधिकारियों की तैनाती होगी, ये पर्यटन गतिविधियों पर नजर रखेंगे।