-
Advertisement
प्रदूषण से बेहाल पर्यटकों ने किया पहाड़ों का रुख, शिमला में लगा जमावड़ा
Tourists in Shimla: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण(Pollution in Delhi) से हवा बहुत ही जहरीली हो गई है। वही अब छुटियों में लोग राहत पाने के लिए पहाड़ों का रुख कर रह है। दिल्ली के मुकाबले हिमाचल प्रदेश में एयर क्वालिटी बहुत बेहतर (Air quality is much better in Himachal) है। एक तरफ जहां दिल्ली समेत अन्य शहरों में हवा बेहद खराब हो चुकी है, लेकिन हिमाचल में इसका असर ज्यादा देखने को नहीं मिला है। हिमाचल के शहरों में वायु गुणवत्ता काफी बेहतर है। दिल्ली सहित मैलानी क्षेत्र से काफी ज्यादा में पर्यटक (Tourists) शिमला पहुंच रहे हैं शिमला में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है और यहां के सुहावने ने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। शिमला में मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है।
शिमला में मौसम काफी अच्छा बना हुआ है
शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। लोगों ने काफी ज्यादा पटाखे जलाए है। जिससे दिल्ली की हवा काफी प्रदूषित हो गई है। वहां पर सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। जिसके चलते कुछ दिन शिमला( Shimla) में रहने का प्लान बनाकर आए हैं और यहां पर मौसम काफी सुहाना बना हुआ है दिल्ली में अभी भी तापमान काफी ज्यादा है लेकिन शिमला में मौसम काफी अच्छा बना हुआ है सुबह शाम यहां पर काफी ठंड भी है।
संजू चौधरी