-
Advertisement
हिमाचल में पर्यटकों की गुंडागर्दी, सरेआम तलवारें निकाल टैक्सी चालक पर किया हमला, 6 धरे
कुल्लू। हिमाचल में पर्यटकों की गुंडागर्दी (Hooliganism) के मामले बढ़ने लगे हैं। ताजा मामला कुल्लू (Kullu) जिला से सामने आया है। यहां पर्यटकों (Tourist) और वाहन चालक के बीच मारपीट हुई है। यहीं नहीं दोनों गुटों के बीच हुई गाली गलौज में पर्यटकों द्वारा तलवारें (Swords) निकालने का मामला सामने आया है। घटना पर्यटन नगरी मनाली के सोलांग नाला में हुई है। मामले को लेकर पुलिस ने आईपीसी की धाराओं और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मारपीट करने वाले पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हमीरपुर बस स्टैंड में तीन युवतियों में चले लात- घूंसे, सरेआम गालियां भी निकाली
मिली जानकारी के अनुसार मौके पर मौजूद दिनेश शर्मा निवासी जोगिंद्रनगर (मंडी) ने बताया कि जब वह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलंग नाला के पास था तो इस दौरान एक टैक्सी चालक वहां गाड़ी मोड़ रहा था। अचानक दो कारें पजेरो कार और होंडा सिटी वहां आई और पजेरो कार का चालक टैक्सी चालक (Taxi Driver) सागर नेगी के साथ गाली-गलौज करने लगा। जब टेक्सी चालक ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो हौंडा सिटी में बैठे लोग छड़ी और तलवार लेकर बाहर निकले और टैक्सी चालक से मारपीट करने लगे। इस दौरान सागर नेगी के सर पर चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के स्कूल में छात्र ने जड़ दिया अध्यापक को थप्पड़ , क्या था माजरा -पढ़े यहां
वहीं इस मामले में एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि मारपीट (Beating Case) करने वाले 6 पर्यटकों को हिरासत में लिया है, जिसमें 5 पंजाब और एक हरियाणा का है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। बता दें कि हिमाचल में यह ऐसी पहली घटना नहीं है। इससे पहले मनाली बाजार में भी सैलानी लोगों के साथ मारपीट कर चुके हैए और वहां पर भी तलवारें निकली गई थी। वहींए मंडी में भी पर्यटकों की तलवारबाजी का मामला सामने आ चुका है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group