-
Advertisement
मंडी-कुल्लू वाया पंडोह और वाया कटौला मार्गों पर दनादन दौड़ी गाड़ियां
मंडी। हिमाचल प्रदेश का मौसम साफ होते ही अब बंद पड़ी सड़कों (Blocked Roads) जल्द दुरुस्त कर गाडियों को दनादन निकाला जा रहा है। अब तक कुल्लू में फंसे 6000 से ज्यादा वाहनों को निकाल लिया गया। इन गाड़ियों को मंडी (Mandi) से कुल्लू वाया पंडोह और वाया कटौला मार्ग से होकर निकाला गया है।
एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि मंडी से कुल्लू वाया कटौला मार्ग जो कनौज के पास बंद हो गया था, उसे छोटे वाहनों के लिए दोतरफा यातायात (Two Way Traffic) के लिए बहाल कर दिया गया है। इस सड़क पर कुल्लू और मंडी की तरफ फंसे हुए 2500 वाहनों को निकाल लिया गया है। यहां पर अब छोटे वाहनों के दोतरफा मूवमेंट सुचारू कर दिए गए हैं। इसमें छोटे लोडेड मालवाहक वाहन भी शामिल हैं।
यह भी पढ़े:बहाल हुआ मंडी-कुल्लू वाया कटौला मार्ग, चंडीगढ़-मनाली NH अभी भी बंद
ट्रॉले के अलावा अब कोई गाड़ी नहीं फंसी
दूसरी तरफ पंडोह डैम (Pandoh Dam) के पास बनाए गए अस्थायी मार्ग से अभी तक 3500 से ज्यादा छोटे-बड़े वाहनों को गुजारा गया है। इसमें ज्यादातर वे ट्रक हैं, जो सामान के साथ फंसे हुए थे। अब कोई भी ट्रक फंसा हुआ नहीं है। जो बड़े ट्रॉले हैं, उन्हें अभी तक रोका गया है। इसके अलावा पंडोह के पास आने और जाने के के लिए 10-10 घंटों का समय निर्धारित किया गया है। रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक पंडोह से कुल्लू (Kullu) की तरफ ट्रेफिक छोड़ा जा रहा है, जबकि दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक कैंचीमोड़ से पंडोह की तरफ ट्रैफिक छोड़ा जा रहा है। मंडी से पंडोह का रास्ता भी एकतरफा यातायात के लिए चालू है।
पुलिस और होमगार्ड के 180 जवानों ने संभाला है ट्रैफिक का जिम्मा
पुलिस ने डैहर से लेकर बजौरा तक ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए 180 से ज्यादा पुलिस जवानों को तैनात किया है। इनमें मंडी जिला पुलिस, थर्ड बटालियन, बनगढ़, पीटीसी डरोह से आए जवान और होमगार्ड के जवान शामिल हैं। पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की है, ताकि वाहनों को वहीं पर रोककर क्षमता के अनुसार आगे भेजा जा सके।