-
Advertisement
शिमला में दर्दनाक हादसा, रेल इंजन की चपेट में आने से जेई की मौत
Accident: शिमला। राजधानी में एक दर्दनाक हादसा (Tragic accident) हुआ है। शिमला के रेलवे स्टेशन के यार्ड शेड में रेलवे के कर्मचारी की रेल इंजन (Train Engine) की चपेट में आने से मौत (Death) हो गई। यह हादसा इंजन को बैक करते समय पेश आया। मृतक की पहचान हरबंस लाल (47) पुत्र हेम सिंह निवासी कुठाड़, वीणा बल्ह के रूप में हुई है। हरबंस लाल केसीएनडल्यू यार्ड में जेई के पद पर तैनात था। रेलवे थाना पुलिस ने कर्मचारी के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, हरबंस भाई ने इस संबंध में रेल इंजन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
बताया जा रहा है कि जब रेलवे
स्टेशन के पास आग लगने की घटना पेश आई तो उस समय जब यार्ड में रेल इंजन को खड़ा किया जा रहा था तो उसी समय यार्ड में सफाई का कार्य भी किया जाता है। रेलवे का कर्मचारी पीछे यार्ड में सफाई कर रहा था तो रेल इंजन को बैक करते समय रेलवे कर्मचारी (Railway Employee) हरबंस लाल इंजन के नीचे बुरी तरह से पिस गया। उधर, इस मामले में रेलवे थाना के प्रभारी जय किशन का कहना है कि रेल इंजन हादसे में मारे गए कर्मचारी का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके शव को उसके भाई के सूपूर्द कर दिया गया है। वहीं, कर्मवारी के भाई ने रेल इंजन चालक के खिलाफ लापरवाही बरते का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है पुलिस ने शिकायत आने के बाद रेलवे थाना में मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।