-
Advertisement
प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं ने नियुक्ति को लेकर विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन
शिमला। प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ ( Trained Nursery Teacher Association) ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा ( Himachal Pradesh vidhansabha )के बाहर प्रदर्शन किया। संघ ने नई शिक्षा नीति ( New education policy) के तहत सरकारी स्कूलों में प्री नर्सरी की कक्षाएं शुरू करने के निर्णय का स्वागत किया है लेकिन अगर इनकी नियुक्ति नहीं होती है तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से पीछे नहीं हटेगी।
यह भी पढ़ें: बीमा कर्मियों ने निकाला गुब्बार,निगम कार्यालय पालमपुर के बाहर धरना व जोरदार नारेबाजी
प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष गायत्री ने कहा कि उन्हें प्रशिक्षण प्राप्त किए 23 साल से अधिक हो गए है। इसलिए उनकी बैच वाइज भर्ती की जानी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिक्षा के दायरे में नहीं आते है। उन्हें इसमें नियुक्ति न देकर सभी पदों पर प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापकों के पद भरे जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो संघ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group