-
Advertisement
सब सही है क्या
कुल्लू। अनलॉक 1.0 के पहले दिन आज प्रदेश में परिवहन सेवाएं ( Transportation Services) शुरु हो गई। परिवहन मंत्री गोबिंद ठाकुर के गृह जिला कुल्लू में 90 रूटों पर पहले दिन बसों की आवाजाही हुई। उन्होंने आज मनाली, पतली-कूहल, बाशिंग तथा कुल्लू में बसों का निरीक्षण किया और चालकों व परिचालकों को तथा पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को सुरक्षित संचालन के निर्देश दिए। गोबिंद ठाकुर ने स्वयं बसों में चढ़कर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चालकों व परिचालकों को हैंड सैनिटाइजर व दस्तानों का प्रयोग करने की हिदायत दी।