-
Advertisement
मंडी में सांसद राम स्वरूप शर्मा को किया याद
मंडी। मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद स्व. राम स्वरूप शर्मा ( MP Late Ram Swaroop Sharma) को आज मंडी शहर के विपाशा सदन में श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) सहित मंडी संसदीय क्षेत्र के तमाम नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सीएम जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, गोबिंद सिंह ठाकुर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले तमाम विधायक, आरएसएस नेता, विश्व हिंदू परिषद के नेता, विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी इस आयोजन में मौजूद रहे। सभी ने सांसद की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद किया। वहीं आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। सांसद के परिवार के लोग भी यहां पर शामिल हुए। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राम स्वरूप शर्मा का निधन पार्टी और समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि राम स्वरूप शर्मा हमेशा संगठन के प्रति समर्पित रहे और समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए काम करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जो सपने राम स्वरूप शर्मा के थे उन्हें हम सभी मिलकर पूरा करेंगे।