-
Advertisement

स्वारघाट में गोबिंद सागर झील में समाया ट्राला, चालक की मौ#त, कंपनी के खिलाफ भड़के लोग
Accident in Bilaspur: जिला बिलासपुर के तहत स्वारघाट के मेहला में देर रात एक हादसा( Accident) हुआ है। यहां पर भानुपल्ली-बेरी रेलवे निर्माण में लगी मैक्स कंपनी की पोकलेन मशीन लेकर जा रहा एक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क से पलट गया और गोबिंद सागर झील (Gobind Sagar Lake)में समा गया। इस हादसे में ट्राले के चालक देवी राम (उर्फ बेबी) पुत्र रत्न लाल निवासी खुराणी, तहसील श्रीनयनादेवी जी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेल्पर ने छलांग लगाकर जान बचा ली। मृतक देवी राम के परिजनों ने पुलिस थाना स्वारघाट में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि मैक्स कंपनी की लापरवाही (Negligence of Max company) के कारण यह हादसा हुआ है और अभी तक कंपनी की ओर से प्रभावित परिवार से कोई संपर्क नहीं किया किया गया है। अगर परिजनों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो वे संस्कार नहीं करेंगे।
मृतक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई
जानकारी के अनुसार देवी राम ट्राला (एपी 04टीटी-7377) में पोकलेन मशीन को थापना से मेहला लेकर जा रहा था। बागछाल पुल के पास ट्राला चढ़ाई में अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे गिरकर झील में समा गया। हालांकि पोकलेन मशीन सड़क के किनारे ही रह गई। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने हादसे के लिए मैक्स कंपनी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कंपनी उचित मुआवजा और सहयोग नहीं देती है तो वे प्रदर्शन करेंगे और कंपनी का काम ठप्प कर देंगे। लोगों का आरोप है अभी तक कंपनी के किसी भी अधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया है। चालक गंरीब परिवार से संबंध रखता है और कंपनी को परिजनों को मुआवजा देना चाहिए। जबतक कंपनी के अधिकारी उनसे बात नहीं करते और परिजनों के उचित मुआवजा नहीं देते तबतक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि हादसे की जांच जारी है। मृतक का पोस्टमार्टम एम्स बिलासपुर में करवाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ललित औजला