-
Advertisement
बिलासपुर की तुन्नू टनल में ट्रक और टेंपो ट्रैवलर की टक्कर, चालक की मौत
किरतपुर नेरचौक फोरलेन मार्ग पर बिलासपुर (Bilaspur) के तून्नू टनल नंबर 3 में टेंपो ट्रेवलर और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई है जिसमें टेंपो ट्रेवलर चालक की मौत (Death) हो गई है। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रेवलर का चालक स्वारियां कोे छोड़कर बिलासपुर की ओर से जा रहा था तो तून्नू टनल (Tunnu Tunnel) में टेंपो ट्रेवलर के चालक ने अन्य गाड़ी से ओवरटेक कर दिया और सामने से आ रहे ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई। ट्रक भटिंडा से दाडलाघाट की ओर जा रहा था गनीमत यह रही कि इस टेंपो ट्रेवलर में चालक के अलावा कोई भी सवारी मौजूद नहीं थी नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
सुबह करीब 9 बजे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 9 बजे टनल में एक ट्रक और टेंपो ट्रैवलर (Tempo Traveler) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। मृतक की पहचान आकाश (33) पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव कल्याणपुरा डाकघर किरतपुर तहसील आनंदपुर साहिब पंजाब के रूप में हुई है।
गलत दिशा में ओवरटेक किया
टेंपो ट्रेवलर के चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुई डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि तुन्नू टनल में टेंपो ट्रेवलर के चालक ने गलत दिशा में ओवरटेक किया ओर सामने से आ रहे ट्रक से टक्करा गया। यातायात को बहाल करने के लिए दोनों गाडियों को सड़क किनारे किया गया है ओर पुलिस द्वारा आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़े:सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल व एसएमसी तय करेंगे छात्रों की वर्दी का रंग