-
Advertisement
हिमाचल: बस के बाद अब श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, परिवार के सात लोग घायल
ऊना। ज्वालाजी से माथा टेकने के बाद नैना देवी मंदिर माथा टेकने जा रहे मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं (Devotees) की भरी कार मैहतपुर बाजार में हादसे का शिकार हो गइ। कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चालक सहित एक ही परिवार के सात श्रद्धालुओं को चोटें पहुंची है। सभी घायलों (Injured) को 108 की मदद से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी; 11 पहुंचे अस्पताल
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के हरी श्रीवास अपने परिवारिक सदस्यों के साथ हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे थे। शुक्रवार को ज्वालाजी माता में माथा टेकने के पश्चात श्री नैणा देवी जा रहा था तो मैहतपुर बाजार में कार आगे चल रहे ट्रक के साथ टकरा गई। हादसे में जहां कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार में सवार चालक हीरा सिंह निवासी फिरोजपुर, पंजाब सहित मध्यप्रदेश निवासी हरी श्रीवास, शिवानी, निधि, साक्षी, किरण व विपिन को चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाला गया और 108 की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। जहां पर उनका उपचार जारी है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने कार चालक हीरा सिंह के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर लिया है। अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
वनखंडी में क्रैश बैरियर से टकराया ट्रक चालक की मौत
ऊना.होशियारपुर मार्ग के पहाड़ी क्षेत्र वनखंडी में सड़क हादसे (Road Accident) में ट्रक चालक की मौत (Truck Driver Death) हो गई है। मृतक की पहचान की पहचान अजय कुमार निवासी सिंगलीवाल होशियारपुर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बीती देर रात अजय कुमार ट्रक में होशियारपुर से ऊना की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह वनखंडी में उतराई के पड़ाव पर आया, तो अचानक मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित हो कर खाई की ओर लगे क्रैश बैरियर से टकरा गया। सड़क पर आ रहे राहगीरों ने की मदद से अजय कुमार को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया लेकिन घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि करते हुए पंडोगा चौकी के प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group