-
Advertisement
हिमाचल में अब मंडी में दरका पहाड़, मलबे की चपेट में आया ट्रक -चालक घायल
मंडी। हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों के दरकने का सिलसिला जारी है। किन्नौर के बाद मंडी में कीरतपुर- मनाली एनएच ( Kiratpur – Manali NH) पर मलबा आ गया इस मलबे की चपेट में एक ट्रक आया और चालक घायल हो गया। एनएच पर सात मील नामक स्थान पर मलबा सड़क पर आ गया और कीरतपुर- मनाली एनएच रात भर बाधित रहा। आज सुबह भी दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी हुई है और मार्ग को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। दूसरी ओर कुल्लू को मंडी से जाने वाला वैकल्पिक मार्ग कांढी-कटौला-बजौरा भी मलबा आने के कारण बंद हो गया है। ऐसे में कुल्लू जिला का संपर्क कट गया है। दोनो मार्गों पर वाहन फंसे हैं।
यह भी पढ़ें: किन्नौर लैंडस्लाइड: 13 शव निकाले-रेस्क्यू के दौरान मलबे से एचआरटीसी की बस का कुछ हिस्सा-टायर मिले
जानकारी के अनुसार देर रात को पंडोह के समीप सात मील में पहाड़ से मलबा नीचे आ गया। इस दौरान एक ट्रक जो वहां से गुजर रहा था, वह भी चपेट में आ गया। चालक ने मलबे से बचने के लिए ट्रक को मोड़ा, लेकिन मलबे की चपेट में आ गया। हादसे में ट्रक चालक को सिर पर गंभीर चोट लगी है। घायल को 108 एंबुलेंस से मंडी अस्पताल लाया गया है। मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। एएसपी आशीष शर्मा ने बताया मलबा आने के कारण ट्रक उसकी चपेट में आया हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने का कार्य जारी है। मौके पर पंडोह चौकी की टीम हालात पर नजर रखे हुए है।