-
Advertisement
कालाअंब-पांवटा साहिब एनएच पर शॉर्ट सर्किट से जलकर राख हुआ सरिये से लदा ट्रक
नाहन। कालाअंब-पांवटा साहिब एनएच पर कटासन के समीप में सरिये से लदा एक धूं-धूं कर जल गया। जानकारी के अनुसार जय भारत सरिया का ट्रक संख्या एचपी 71ए3378 सुबह करीब 4:00 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट का शिकार हुआ। बताया जा रहा है चालक सत्येंद्र ठाकुर जैसे ही सरिया से लदे ट्रक को लेकर चढ़ाई चढ़ रहा था कि अचानक पिछले टायर के नजदीक से अचानक वायरिंग के सर्किट से आग भड़कती दिखी।
चालक ने होशियारी दिखाते हुए गाड़ी में रखे फायर इक्विपमेंट्स से आग पर छिड़काव किया। मगर आग ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू किया देखते ही देखते पूरा ट्रक आग के गोले में बदल गया। इस घटना की जानकारी चालक ने तुरंत अग्निशमन विभाग नाहन और पांवटा साहिब दोनों जगह सूचना दी। कुछ ही देर बाद फायर टेंडर दोनों जगह से पहुंच गए, लेकिन तब तक पूरा ट्रक गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़े:बड़े अरमानों से खरीदी थी सेकेंड हैंड कार, घर पहुंचने से पहले ही हो गई राख