-
Advertisement

शिमला के गजेड़ी में सरिए से लदा ट्रक हादसे का शिकार, ढांडा में दो बसों में टक्कर
Accident in Himachal: हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे( Road Accident) हो रहे हैं। शिमला जिला के ठियोग में गजेड़ी में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त ( Truck Accident) हो गया। इस हादसे में ट्रक डाइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रक (HP-93A-5903) सरिए से लदा हुआ था और ठियोग से उतराई में गजेड़ी मोड़ में अनियंत्रित होकर सड़क पर बाहर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद चालक (Driver) बीच में फंस गया।
नालागढ़ निवासी ट्रक चालक आईजीएमसी रेफर
आसपास के लोगों ने जब ट्रक( Truck) के गिरने की आवाज सुनी तो वे मदद को दौड़े। ट्रक चालक को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसे में सोलन जिले के नालागढ़ निवासी ट्रक चालक माघीराम को गंभीर चोटें आई है । ट्रक को काफी नुकसान पहुंचा है। कुछ देर बाद ठियोग पुलिस मौके पर पहुंची। घायल ड्राइवर को पहले ठियोग अस्पताल लाया गया , जहां से उसे आईजीएमसी शिमला ( IGMC Shimla)रेफर किया गया है। पुलिस( Police) ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
दो बसों में हो गई जोरदार टक्कर
राजधानी शिमला में आज सुबह एक हादसा पेश आया है। शिमला के ढांडा में आज सुबह एचआरटीसी बस (HRTC Bus) और प्राइवेट बस में आमने -सामने टक्कर हो गई। गनीमत ये रही कि इस टक्कर में बसों में सवार सभी सवारियां सुरक्षित है। हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ काफी देर तक लंबा जाम लगा रहा और गंतव्य की ओर जाने वाले लोग परेशान हुए।
संजू चौधरी