-
Advertisement
टीवी एक्टर ऋतुराज का निधन, 59 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Rituraj Singh: टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उन्होंने 59 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर की अचानक मौत की खबर सुनकर पूरी टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) में शोक की लहर दौड़ गई है। ऋतुराज को मुम्बई के लोखंडवाला स्थित घर पर ही दिल का दौरा पड़ा था। एक्टर की मौत (Death) से उनके फैंस भी शोक्ड हैं।
ऋतुराज अभी ‘अनुपमा’ में नजर आ रहे थे
ऋतुराज सिंह ने 90 के दशक में Zee टीवी पर आने वाले रिएलिटी गेम शो ’तोल मोल के बोल’ को होस्ट कर अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंनें कई सीरियल्स, ढेरों फ़िल्मों और OTT शोज में काम किया। फिलहाल अभी एक्टर, सीरियल ‘अनुपमा’ में नजर आ रहे थे। अगर, ऋतुराज की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उनका पूरा नाम ऋतुराज सिंह चंद्रावत सिसोदिया था। उनका जन्म कोटा, राजस्थान में एक सिसोदिया राजपूत परिवार में हुआ था। ऋतुराज सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी की थी। साल 1993 में मुंबई चले आए और एक्टिंग को बतौर करियर के रूप में चुना। ऋतुराज अब तक कई हिंदी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके थे, जिनमें एक खेल राजनीति, बद्रीनाथ की दुल्हनिया आदि फिल्में शामिल थीं।
यह भी पढ़े:Raja Shivaji पर फिल्म बनाएंगे रितेश देशमुख, बड़े पर्दे पर मचेगा धमाल
-मनोरंजन डेस्क