-
Advertisement
Kullu: मणिकर्ण घाटी में जला ढाई मंजिला लकड़ी का मकान, तीन परिवार बेघर
कुल्लू। जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी (Manikarn valley) के भ्रेण पंचायत के देउघरा गांव में अचानक आग लगने से ढाई मंजिला लकड़ी का मकान (Wooden House) जलकर राख हो गया है। आग मंगलवार देर शाम करीब 8.00 बजे के करीब लगी। लकड़ी का मकान होने के चलते आग ने थोड़े ही समय में पूरे घर को अपनी लपटों में ले लिया। हालांकि ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इस मकान में तीन परिवारों के 12 सदस्य रहते थे, जो अब बेघर हो गए हैं। इस आगजनी से करीब 50 लाख के नुकसान का अनुमान है। मकान में रेवत राम, गीतांजलि, राज कुमार फौजी के परिवार रहते थे।
यह भी पढ़ें: बरसात में क्यों खतरनाक होता जा रहा Coronavirus , जानिए जयराम ठाकुर जुबानी
बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर पहुंचने के लिए कच्चा रास्ता होने के चलते अग्निशमन वाहन देरी से पहुंचा जिसके चलते पूरा घर जल कर राख हो गया। वहीं, पंचायत के उपप्रधान विजय जमवाल ने बताया कि प्रशासन को घटना से संबंध में सूचना दे दी गई है और प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए हर संभव फौरी राहत राशन सामग्री भेंट करने की मांग की गई है। वहीं, एसडीम कुल्लू (SDM Kullu) अमित गुलेरिया ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सूचना मिली है कि आगजनी की घटना में लकड़ी का मकान पूरी तरह से राख हो गया है। इसमें करीब 50 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 30,000 की मदद रहने खाने-पीने की सामग्री भेंट की जा रही है।