-
Advertisement
हिमाचल: जमीनी विवाद में दो भाईयों ने छोटे भाई की कर दी हत्या, पांच गिरफ्तार
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में जमीनी विवाद में दो भाईयों ने अपने ही छोटे भाई की हत्या (Murder) कर दी है। मामला पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां पंचायत के ब्याड़ गांव से सामने आया है। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और इस मामले में पाच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में मृतक के दो बड़े भाई और एक भाई की पत्नी, बेटी और दामाद भी शामिल हैं। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) भेज दिया है। जहां पर सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।
यह भी पढ़ें:5 साल की मासूम ने सुनाई हत्या की कहानी, बोली- पापा ने रस्सी से दबाया मां का गला
मिली जानकारी के अनुसार ब्याड़ गांव के गौरी नंदन (64) पुत्र अनंत राम अपने परिवार सहित चंडीगढ़ में रहते थे। रविवार को वह अपने पैतृक गांव में आए थे। यहां उनके भाइयों के साथ बाथरूम निर्माण के चलते जमीन विवाद (land dispute) चल रहा था। इस दौरान मौके पर पंचायत प्रतिनिधि भी पहुंचे थे। जमीनी विवाद के चलते ही तीनों भाइयों में झड़प हो गई और धक्कामुक्की में गौरी नंदन नीचे गिर गए। जिससे उनके सिर और आंख पर गंभीर चोटें आ गईं। घायल अवस्था में उन्हें उपचार के अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज किया है और हत्या के आरोप में दो बड़े भाइयों और आरोपी भाई की पत्नी, बेटी व दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी बड़सर शेर सिंह ने कहा कि जमीन के झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हत्या का मामला दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर छानबीन की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…