-
Advertisement
यूपी में ओमीक्रोन के मिले दो केस, भारत में अब तक 111 हुए संक्रमित
दुनियाभर में अभी भी कोरोना (corona) का खतरा पूरी तरह से कम नहीं हुआ है, वहीं अब कोरोना का ओमीक्रोन (omicron) वैरिएंट कई देशों में अपने पैर पसार रहा है। ओमीक्रोन वैरिएंट डेल्टा समेत अन्य कई वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है। भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में ओमीक्रोन के दो मामले सामने आए हैं। अब देश में ओमीक्रॉन के कुल 111 केस हो गए हैं।
ये भी पढ़ें-दिल्ली में ओमिक्रॉन के आए 10 नए केस, देश भर में अब तक 97 मामले
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में दो ओमीक्रोन के मरीज मिलने का मामला सामने आया है। गाजियाबाद के नेहरू नगर इलाके में दो बुजुर्ग लोग कुछ दिन पहले मुंबई से यहां पहुंचे थे। 2 दिसंबर को कोरोना के लक्षण दिखने के बाद दोनों लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग (GENOME SEQUENCING) के लिए भेजे गए थे, जहां वह ओमीक्रोन पॉजिटिव पाए गए। शहर में ओमीक्रोन का मामला सामने आने के बाद से अब प्रशासन सतर्क हो गया है। ओमीक्रोन और कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद प्रभावित इलाकों में सेनिटेशन करवाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभावित मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता भी लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि भारत में अब तक ओमीक्रोन के 111 केस मिल चुके हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि ओमीक्रोन वैरिएंट म्यूटेशन के कारण फैल रहा है और वैरिएंट से ज्यादा म्यूटेट होने से री-इंफेक्शन का खतरा भी हो सकता है।