-
Advertisement
लुधियाना कोर्ट में विस्फोट, 2 लोगों की गई जान, 4 घायल
पंजाब के लुधियाना के कोर्ट परिसर (Ludhiana Court) में ब्लास्ट हुआ है। धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य चार जख्मी हो गए हैं। फिलहाल, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पुलिस द्वारा कोर्ट परिसर की पूरी इमारत को खा करवा दिया गया है। ब्लास्ट (Blast) कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर हुआ है। धमाके के बाद से ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः नालागढ़ में तेज रफ्तार ट्रक से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कचहरी परिसर में सब कुछ सामान्य चल रहा था। इसी बीच अचानक दोपहर बाद कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर जोरदार धमाका हो गया। जिसके बाद कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई और कुछ ही देर में परिसर पूरी तरह से खाली हो गई। पुलिस कमिश्नर समेत सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह का धमाका कहीं न कहीं व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। फिलहाल, पुलिस द्वारा इमारत में सर्च अभियान (Search Operation) चलाया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group