-
Advertisement

एचआरटीसी बस में भिड़ गए दो गुट, युवक पर किया तेजधार हथियार से हमला
बिलासपुर। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में दो गुटों में मारपीट हुई है। इस मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है। घायल को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं, पुलिस ने मामले को लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस अपने निर्धारित रूट बंदला के लिए जा रही थी। इस दौरान बस में सवार कुछ लोगों में आपस में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में बदल गई।
उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया युवक
वहीं, बताया जा रहा है कि इस दौरान एक गुट ने दूसरे गुट के युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे यह युवक घायल हो गया। वहीं, घायल को बस में सवार लोगों ने तुरंत ही उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया। वहीं, पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगामी प्रक्रिया अपनाई। वहीं, पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर राजकुमार ने कहा कि पुलिस ने मारपीट की घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:नकली शराब मामले का आरोपी गौरव मिन्हास पांच दिन के पुलिस रिमांड पर