-
Advertisement
घर के बाहर घूम रहे थे दो तेंदुए, अंदर लोगों की थम गई सांसें
सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर नगर परिषद के चांगर वार्ड में पूरी रात दो तेंदुए ( Two leopards) रिहायशी इलाके में पहुंच गए। ये तेंदुए लगभग दो घंटों तक यहां पर घुमते रहे। इनकी मौजूदगी का वीडियो मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) में कैद हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी क्षेत्र में तेंदुए आतंक मचा चुके है। इस के संबंध में कई बार वन विभाग ( Forest department)से भी शिकायत की गई है। लेकिन आज दिन तक विभाग ने इस तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि चांगर क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 400 के करीब है और तेंदुओं की बार-बार दस्तक से कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है। लोगों ने क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग से पिंजरे लगाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: स्वां में अवैध खनन की जांच के लिए ऊना पहुंचा एनजीटी का पैनल
चांगर वार्ड के स्थानीय निवासी रोनित सैनी ने कहा कि बीती रात घर के बाहर तेंदुओं की आवाज सुनी गई। इस पर डर के मारे घर का कोई सदस्य बाहर नहीं निकला और सुबह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो तेंदुए घूमते हुए पाए गए। स्थानीय निवासी हेमलता ने कहा कि इस क्षेत्र में पहले भी कई बार तेंदुओं ने आकर दहशत फैला चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर वन विभाग को कई बार पिंजरा लगाकर तेंदुओं को पकड़ने की मांग करने के बावजूद आज तक समस्या का हल नहीं हो पाया है।