-
Advertisement
Big Breaking – दिल्ली से पांवटा लौटी मां-बेटी निकली Corona Positive, बाप-बेटे के सैंपल भी लिए जाएंगे
पांवटा साहिब। हिमाचल में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या के साथ कोरोना के केस भी बढ़ते जा रहे हैं। अब सिरमौर जिला के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) से दो नए मामले सामने आए हैं। यहां पर मां और बेटी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। हरिओम कॉलोनी (वार्ड 4) में रहने वाली 30 वर्षीय महिला चार मई को पति और दो बच्चों के साथ दिल्ली के शहादरा से हिमाचल लौटी थी। दिल्ली में महिला का मायका है।
यह भी पढ़ें: Breaking: कांगड़ा जिला को नहीं मिली राहत, Palampur का व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव
ये सभी लोग तब से होम क्वारंटाइन (Home quarantine) में थे। कुछ दिन पहले महिला और उसकी 7 साल की बेटी को बुखार हुआ। उन्होंने इसकी जानकारी आशा वर्कर को दी। इसके बाद दोनों के सैंपल लिए गए। डीसी डॉ.आरके परूथी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मां-बेटी चार मई को दिल्ली से लौटी थी, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन बाहरी राज्यों से आए सभी लोगों के कोरोना जांच सैंपल लिए थे जिसमें यह दोनों कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। मां-बेटी को पच्छाद उपमंडल के सिविल अस्प्ताल सराहां में स्थापित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में शिफ्ट किया गया है जहां पर उनका उपचार होगा।
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले ही सराहां अस्पताल के स्टाफ को कोरोना संक्रमण से रोगियों की जांच के लिए प्रशिक्षित किया गया था।डीसी ने बताया कि जिला सिरमौर में अब तक कोविड-19 टेस्ट के लिए 845 लोगों के 899 सैंपल इक्कठे किए गए हैं जिसमें 54 लोगों के सैंपल को दोबारा जांच के लिए भेजा गया। जांच के लिए भेजे गए 899 टेस्ट सेम्पल में से 843 की जांच पूरी होने के बाद 839 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 56 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है जिसमें से 2 लोग ठीक हो चूके है और कल देर रात पॉजीटिव पाए गए माँ-बेटी उपचाराधीन है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
CRI Kasauli लैब में टेस्टिंग को भेजे गए थे सैंपल
इसके साथ हिमाचल में कुल मामले 69 हो गए हैं और एक्टिव मामले 28 हो गए हैं। बाहरी राज्यों से हिमाचल लौटने वाले 64 लोगों की रैंडम सैंपलिंग कर CRI Kasauli लैब में टेस्टिंग को भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट गुरुवार सुबह आई जिसमें ये मां-बेटी पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले बुधवार को कांगड़ा जिला के पालमपुर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया था। यह 29 वर्षीय व्यक्ति पालमपुर (Palampur) के सुलह क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। व्यक्ति 28 अप्रैल को गुड़गांव से आया था और होम क्वारंटाइन था। कोरोना जांच के लिए युवक के सैंपल लिए गए थे। सैंपल की जांच डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा (Tanda) में की गई। जहां पर यह पॉजिटिव पाया गया। कांगड़ा जिला में तीन दिन में 7 पॉजिटिव केस आए हैं वहीं दो केस हमीरपुर में आए हैं।