-
Advertisement
![Charas-News](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/11/Charas-News.jpg)
हिमाचल: पुलिस को देख घबराए आरोपी, तलाशी लेने पर दो किलो के करीब मिली चरस
कुल्लू/शिमला। हिमाचल में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामले कुल्लू (Kullu) और शिमला जिला से सामने आए हैं। यहां दो किलो के करीब चरस (Charas) पकड़ी गई है। पुलिस ने दोनों मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां एक युवक से एक किलो चरस बरामद की है।
यह भी पढ़ें:ऊना में सहकारी सभा में 74 लाख के गबन मामले में पांच पर एफआईआर
बताया जा रहा है कि पुलिस की एसआईयू टीम ने तादला जीरो प्वाइंट पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान हर आने जाने वाले की बारीकी से जांच की जा रही थी। इसी बीच वहां से एक व्यक्ति गुजर रहा था। जो पुलिस को देख कर घबरा गया। जिसके चलते पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से एक किलो 18 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान चुन्नी लाल गांव सोहेल डाकघर कराडसू तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह चरस कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था।
![Shimla-charas](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/11/Shimla-charas.jpg)
वहीं दूसरा मामला राजधानी शिमला (Shimla) से सामने आया है। यहां एक 19 साल का युवक 802 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। युवक रामपुर से शिमला जा रही एचआरटीसी बस में सवार था। बताया जा रहा है कि कुमारसेन पुलिस ने रामपुर-शिमला एनएच पर दुर्गा माता देवी मंदिर के पास नाका लगाया था। इसी दौरान एचआरटीसी की बस को भी चेकिंग के लिए रोका। निरीक्षण के दौरान बस की सीट पर बैठा एक यात्री पुलिस को देख घबरा गया। उसकी घबराहट को देख पुलिस को उसके ऊपर शक हो गया। इस आधार पर पुलिस जब उसके सामान की तलाशी ली तो उसके बैग में 802 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपित की पहचान दीवान सिंह (19) निवासी बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायत ने शुक्रवार को बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध कुमारसेन थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।