-
Advertisement
हिमाचल: खाई में गिरा ट्रैक्टर, बस से टकराया बुलेट सवार; दो की गई जान
बिलासपुर/कांगड़ा। हिमाचल में सड़क हादसों (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई है। पहला हादसा बिलासपुर (Bilaspur) जिला तो दूसरा जिला कांगड़ा के बनखंडी में हुआ है। पुलिस ने दोनों मामलों में शव कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला बिलासपुर स्थित घुमारवीं थाना के तहत आने वाली कपाहड़ा पंचायत के गुरनाडू गांव से सामने आया है। यहां एक ट्रैक्टर सामान उतारते समय अचानक फिसलता हुआ 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक (Tractor Driver) की मौत हो गई। चालक की पहचान राकेश कुमार उम्र करीब 45 साल के तौर पर हुई है। हालांकि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को बरठीं अस्पताल पहुंचाया, लेकिन घायल ने वहां पर दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पुलिस की दी गई। घुमारवीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। मृतक की छह बेटियां व एक बेटा है।
यह भी पढ़े:जोगिंद्रनगर में खाई में लुढ़की टैक्सीः एक की मौत, दूसरा घायल
वहीं दूसरा हादसा जिला कांगड़ा के देहरा-रानीताल रोड पर बनखंडी में हुआ है। यहां एक पंजाब रोडवेज बस (Punjab Roadways Bus) और बुलेट (Bullet) में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बुलेट सवार की मौत हो गई है। हादसा बनखंडी दोसड़क के पास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनखंडी के पास हुआ है। बस लुधियाना से धर्मशाला जा रही थी और बाइक सवार रानीताल की तरफ से आ रहा था।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी रानीताल की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि देहरा (Dehra) विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते नंदपुर का राजीव कुमार (34) पुत्र रछपाल सिंह किसी शादी समारोह से लौट रहा था। बनखंडी स्कूल के पास तेज रफ्तारी के चलते बुलेट की बस से टक्कर हो गई। हादसे में राजीव कुमार की मौत हो गई। राजीव कुमार नगरोटा सूरियां में शराब ठेके पर काम करता था और पहलवान भी था।