-
Advertisement
किश्तवाड़ में पुलिस पार्टी पर Terrorist Attack, सब इंस्पेक्टर समेत 2 घायल
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सीमा पर कई इलाकों में आये दिन आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) होते रहते हैं जिनका भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब देती है। जिला किश्तवाड़ में आतंकवादियों ने एक बार फिर हमला किया है। जानकारी के अनुसार जिला किश्तवाड़ के छात्रू डेडपैठ इलाके में हाईवे पर गश्त लगा रही पुलिस पार्टी पर आतंकवादियों ने अचानक से ग्रेनेड हमला कर दिया। आतंकवादियों (Terrorist) द्वारा किए गए इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर समेत दो घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : LoC पर सेना ने ढेर किए तीन घुसपैठिए, मुठभेड़ में 4 जवान घायल
फिलहाल हमले से संबंधित अधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं मिली है। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि हमले के बाद इससे पहले कि पुलिस जवान पोजीशन लेते आतंकी मौके से फरार हो गए। हालांकि सूचना मिलते ही सेना व एसओजी के जवान मौके पर पहुंच गए। आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search operation) चलाया गया है।