-
Advertisement
कोरोना संकट में भी नहीं मान रहे लोग-गंदा काम करते पकड़ में आए तीन
कुल्लू/ मंडी। कोरोना काल में भी हिमाचल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस ने कुल्लू ( Kullu)में चरस ( Charas) व मंडी में चिट्टे ( Chitta) साथ तीन लोगों को गिरफ्तार( Arrest) किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम( SIU Team) ने नाकेबंदी के दौरान फोरेस्ट बैरियर के नजदीक लक्कड़ बाजार बजौरा में एक वाहन की चैकिंग के दौरान 2 किलो 104 ग्राम चरस बरामद की है। वाहन नंबर( एचपी -34ए-1242) पिकअप में चरस तस्करी करने के लिए पुलिस ने ओमी चन्द( 38) पुत्र उदय राम निवासी शोधी डाकघर न्यूल, तहसील भुन्तर, श्याम चंद( 35) पुत्र छापे राम शोघी तहसील भुंतर जिला कुल्लू को गिरफ्तार( Arrest) किया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ने बताया कि मामले की छानबीन अभी जारी है।
यह भी पढ़ें:Himachal में उत्तराखंड के दो युवक चरस की खेप के साथ गिरफ्तार
मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने एक युवक को सुंदरनगर में 5.35 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम उपमंडल सुंदरनगर के महामाया मंदिर के समीप पेट्रोलिंग ड्यूटी पर मौजूद थी। उसी दौरान वहां से गुजर रहे बल्ह क्षेत्र के लोहारड़ी गांव के युवक अंकुश ठाकुर( 22) को तलाशी के लिए रोका गया तो उसके कब्जे से 5.35 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी गुरुबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group