-
Advertisement

हिमाचल: बीच सड़क पलटा टेंपो, ढांक में गिरा व्यक्ति दो की मौत 6 घायल
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला के पुलिस थाना चुवाड़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया। हादसे में एक 10 साल के मासूम की मौत हो गई। वहीं छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार चंबा के सिहुंता में द्रमण से हटली के बीच डामण इंडस्ट्री एरिया के पास एक टेंपो पलट (Tempo Overturned) गया। टेंपों में सात लोग बैठे हुए थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायल लोगों को तुरंत निजी वाहनों व एंबुलेस के माध्यम से उपचार के लिए शाहपुर पहुंचायाए जहां पर प्रथमिक उपचार के बाद सभी को टांडा रेफर कर दिया गया है। जहां पर दस वर्षीय शान ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य घायलों का मेडिकल कॉलेज टांडा में उपचार चल रहा है।
चंबा में पेश आए हादसे, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
वहीं एक अन्य हादसे में एक व्यक्ति की ढांक में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीपीओ चंबा अजय कपूर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 30 वर्षीय डिंपल पुत्र करमचंद निवासी गांव कुपाहड़ा तहसील चंबा माता चौंसला मंदिर गया था। वहां से वह रात के समय वापस लौट रहा था, लेकिन देर रात तक डिंपल के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू की तो उसे घर से कुछ दूरी पर ही कुपाहड़ा नाला के पास मृत अवस्था में पाया। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि मंदिर से घर लौटते समय अंधेरे में डिंपल कुपाहड़ा तंग नाला व खस्ताहाल पैदल मार्ग से गुजर रहा था। इस दौरान उसका पांव फिसल गया और वह ढांक में गिर गया। घर वालों ने किसी भी प्रकार की कोई आशंका नहीं जताई, जिसके चलते पुलिस ने इस मामले पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की।