- Advertisement -
देहरा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में एक बस की सड़क किनारे पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कई सवारियां घायल हो गईं। हादसा देहरा (Dehra) में हुआ है। हादसे के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए और बचाव कार्य शुरू किया। इससे पहले जैसे ही बस पेड़ से टकराई बस के अंदर बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। फिलहाल घायलों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है। जिसमें दो गंभीर घायल टांडा रेफर कर दिए गए हैं। यह हादसा मंगलवार दोपहर बाद को सामने आया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद जिला कांगड़ा के देहरा में एक पंजाब रोडवेज की बस (Punjab Roadways Bus) अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा रानीताल के पास ज्वालामुखी से पहले हुआ। हादसे के समय पूरी बस सवारियों (Passengers) से भरी हुई थी। जैसे ही बस पेड़ से टकराई, बस के अंदर चीख पुकार मच गई। इसी बीच स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। इस बस हादसे में 7 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि अनियंत्रित बस अगर पेड़ से ना टकराई (Bus Accident) होती तो वह पलट सकती थी, जिससे नुकसान ज्यादा हो सकता था। बस सवारियों से भरी हुई थी। वहीं हादसे का कारण शिमला से मटौर एचएच (Shimla Matour NH) के बीच चल रहा फोरलेन का कार्य बताया जा रहा है। बारिश के कारण सड़क पर पड़ी मिट्टी से फिसलन हो रही है, जिससे बस भी फिसल गई और संतुलन बिगड़ने से बस पेड़ से जा टकराई। सूचना मिलते ही रानीताल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -