-
Advertisement
Himachal : चंबा में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, ऊना में दो बाइकें टकराईं; दो की गई जान-दो घायल
चंबा/ऊना। हिमाचल के चंबा और ऊना में दो सड़क हादसों (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई है। पहला हादसा चंबा (Chamba) जिला में लचोड़ी-अथेड मार्ग पर हुआ है। यहां एक ईंटों से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल (Driver injured) हो गया। हादसा मंगलवार दोपहर बाद सामने आया। मृतक युवक की पहचान अंकु पुत्र बालम राम गांव संधवार डाकघर पण्ताह के तौर पर हुई। जबकि घायल चालक पवन कुमार पुत्र भीमा गांव व डाकघर अथेड़ है। घायल का उपचार चंबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार दोनों लचोडी से ईंटें भरकर फंगेई ले जा रहे थे। इसी दौरान चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित गाड़ी 500 फीट नीचे लुढ़क कर कांडी अथेड मार्ग पर गिर गई। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनते ही आस-पास गांव के लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Himachal पर शनि भारी, सड़क हादसों में पति-पत्नी और बाप-बेटे सहित आज गई 11 की जान
वहीं इसी तरह से ऊना जिला के हरोली में दो बाइकों (bike) की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत (Death) हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पंजावर गांव में सामने आया है। मृतक युवक की पहचान गगरेट उपमंडल के तहत पड़ते मावा सिंधिया गांव निवासी (21) सौरभ पुत्र राजकुमार के रूप में की गई है। वहीं घायल युवक की पहचान जॉनी ठाकुर पुत्र रुस्तम निवासी नगनोली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और घायल को उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि सौरभ अपनी बाइक पर पंजावर से कहीं जा रहा था, इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रहे जॉनी ठाकुर की बाइक से उसकी टक्कर हो गई, जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जॉनी ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर सौरव को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेकर रीजनल अस्पताल भेजा गया हैए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।