-
Advertisement
Himachal में उत्तराखंड के दो युवक चरस की खेप के साथ गिरफ्तार
पांवटा साहिब। हिमाचल (Himachal) में नशा तस्कर कोरोना काल में भी सक्रिय हैं। ताजा मामला सिरमौर (Sirmaur) जिला के पांवटा साहिब (Paonta sahib) में सामने आया है। यहां गोजर में पुलिस टीम ने देर रात दो लोगों को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सिंघपुरा पुलिस को देर रात को सूचना मिली की उत्तराखंड (Uttarakhand) की तरफ से किल्लोड़ होकर भंगाणी की तरफ एक स्कॉर्पियो गाड़ी में चरस की खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम (Police Team) ने गोजर के पास सड़क पर नाका लगाया। तभी किल्लोड़ की तरफ से यूके नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी आई तो पुलिस टीम ने रोककर गाड़ी की तलाशी ली।
यह भी पढ़ें: मंडी में चरस संग महिला और पुरुष अरेस्ट, सिरमौर में हेरोइन के साथ युवक धरा
तलाशी के दौरान सीट के नीचे से एक बैग के अंदर एक किलो 16 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने गाड़ी में सवार आलम चंद धोईरा खादर गांव, तहसील कालसी, जिला देहरादून व गम्भीर सिंह निवासी व्यास, कालसी, जिला देहरादून उत्तराखंड को चरस के साथ गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया की पुलिस टीम ने देर रात को उत्तराखंड के दो लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।