-
Advertisement
Himachal : खेतों में काम कर रहा था परिवार, पीछे दो मंजिला मकान जलकर हुए राख
संजीव कुमार/ गोहर। हिमाचल के मंडी जिला में शनिवार दोपहर एक दो मंजिला स्लेटपोश मकान (House) में आग लग गई। हादसा उपमंडल गोहर (Gohar) की ग्राम पंचायत देलग टिकरी में पेश आया। इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार को लगभग तीन लाख रुपए से अधिक के नुकसान का अनुमान है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दुर्गा राम पुत्र दिला निवासी देगल टिकरी के मकान में उस वक्त आग (Fire) भड़क गई। जब घर का परिवार खेतों में काम कर रहा था। एकाएक अचानक घर के अंदर से निकल रहे धुंए और आग की लपटों को देखकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचते ही आग बुझाने में जुट गए। मकान की निचली मंजिल में मवेशी बांधे हुए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में भीषण अग्निकांड,6 मकान जलकर राख-बुजुर्ग महिला की जलकर मौत
ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के पहुंचने से पहले ही इन मवेशियों को बाहर निकाल लिया, लेकिन आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे मकान को राख के ढेर में तबदील कर दिया। आगजनी से पीड़ित के घर रखा सारा सामान और 70 हजार रुपए नगद पूरी तरह से जल गए। पंचायत प्रधान तिलकराज ने बताया कि पीड़ित परिवार अति निर्धन परिवार से सबंधित है। जो खच्चर घोड़े की लदाई का कारोबार करता है। पीड़ित के पास दो कमरों का मकान जिसमें एक कमरा नीचे तो एक कमरा ऊपरी मंजिल का है। इस आग्जनी में सब जलकर राख हो गया है। उन्होंने कहा कि आगजनी का मुख्य कारण शॉर्टसर्किट माना जा रहा है। एसडीएम गोहर (SDM Gohar) अनिल भारद्वाज ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर एक तिरपाल और दस हजार रुपए नगद बतौर फौरी तौर पर राहत दे दी है। प्रशासन परिवार की हर संभव सहायता करने के लिए प्रयत्नशील रहेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group