-
Advertisement
मनाली घूमने आए केरल के दो पर्यटकों की सड़क हादसे में गई जान
कुल्लू। हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली (Manali) में घूमने आए केरल के दो पर्यटकों की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई है। यह दोनों पर्यटक बाइक पर सवार थे। हादसे में पर्यटकों की बाइक गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दोनों बाइक सवार पर्यटक (Bike Rider Tourist) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:शिमला के जाखू में तेंदुए ने युवक को किया लहुलुहान, पूरे क्षेत्र में फैली दहशत
मिली जानकारी के अनुसार केरल (Kerala) से पांच दोस्त मनाली घूमने आए थे। यहां उन्होंने एक बाइक रेंट पर ली और यहां के पर्यटन स्थलों पर घूमने निकल पड़े। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को जब एक बाइक पर सवार दो पर्यटक पर्यटन नगरी मनाली में घूम रहे थे तभी नगर के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। जिसमें दोनों युवक घायल हो गए। जिन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मृतकों के नाम शाहिद और विलियम बताए जा रहे हैं। हादसा एक वाहन को पास देते समय हुआ। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।