-
Advertisement
दिल्ली से शिमला आ रही HRTC Bus में सवार दो युवकों के पास मिला चिट्टा, गिरफ्तार
शिमला। बालूगंज पुलिस थाने के तहत तारादेवी के पास पुलिस की एसआईयू (Special Investigations Unit) ने एचआरटीसी बस (HRTC Bus) में सवार दो युवकों को 32.23 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सोलन जिला के कसौली उपमंडल के जाबली के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: हिमाचलः चलती बस से गिरी युवतियां, एक की गई जान-एक घायल
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह कालका-शिमला हाइवे पर तारादेवी वर्कशॉप के पास पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। उसी समय दिल्ली से शिमला आ रही एचआरटीसी बस (HP63A-4112) को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर बस में बैठे 2 युवकों से 32.23 ग्राम चिट्टा (Chitta) बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान कसौली के जाबली गांव निवासी रोहित (25) और हनी (26) के रूप में हुई है। एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में ममला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group