- Advertisement -
आनी। हिमाचल के जिला कुल्लू (Kullu) के आनी में चलती बस (Bus) से दो युवतियां गिर गई हैं। इनमें से एक युवती की मृत्यु (Death) हो गई है। वहीं, एक युवती घायल हुई है। पुलिस ने बस चालक और परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि संध्या 20 पुत्री रोशन लाल गांव दवाह तहसील निरमंड (Nirmand) कुल्लू और दीपा पुत्री बिहारी लाल निवासी दवाह निरमंड कुल्लू जाओ से बागीपुल आ रही थीं।
जब बस निजी बस (Private Bus) लिंक रोड सराह के पास पहुंची तो बस की खिड़की अचानक खुल गई। दोनों युवतियां बस से गिर गईं। दोनों को सिविल अस्पताल निरमंड ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने संध्या को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दीपा घायल हुई है। शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में करवाया जा रहा है। डीएसपी आनी (DSP Anni) रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बस चालक और परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
- Advertisement -