-
Advertisement
पुलिस को देखा तो जेब से पुड़िया फेंक कर भागे, चिट्टे के साथ पकड़े दो युवक
ऊना। कोरोना काल में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है, लेकिन पुलिस भी नशा तस्करों पर पूरी नजर बनाए हुए है। ताजा मामला अंब का है। अंब पुलिस (Amb Police) ने ठठल स्थित हनुमान मंदिर के पास दो युवकों को 4.41 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरफ्तार किए लोगों में संदीप बख्शी पुत्र सुभाष चंद निवासी वार्ड नंबर-5 नंदपुर और सुरेंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार वार्ड नंबर-3 नंदपुर शामिल है।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने कुल्लू में 1 किलो 312 ग्राम चरस व सोलन में चिट्टा – शराब की बरामद
जानकारी के अनुसार बीती शाम को अंब पुलिस की एक टीम कुठियाड़ी से ठठल रोड़ पर रूटीन गश्त पर थी उस उक्त दोनों आरोपित ठठल स्थित हनुमान मंदिर के पास चौक पर बैठे हुए थे। इस दौरान आरोपित पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गए और उनमें से एक युवक ने अपनी जेब से एक पुड़िया निकालकर फेंक दी और दोनों मौके से भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस के फौरन हरकत में आते हुए दोनों युवकों को दबोच लिया और जब पुड़िया को उठाकर चेक किया तो उसमें पुलिस को 4.41 ग्राम चिट्टा (Chitta) बरामद हुआ। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group