-
Advertisement
हिमाचल के कुल्लू में दो लोगों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा व्यक्ति, हत्या का केस दर्ज
यह भी पढ़ें:कांगड़ा के तरसूह में युवक हत्या मामले में एक गिरफ्तार, दोनों में देर रात तक हुई थी फोन पर बात
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या की घटना बूढ़ी दीवाली के अवसर पर लगे मेला मैदान में हुई। सोमवार देर शाम को एएसआई मानदेव को सूचना मिली की निरमंड (Nirmand) में 2 लोगों ने एक व्यक्ति से मारपीट की है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पड़े राजस्थान के कोटा निवासी रामेश्वर वर्मा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस को दिए बयान में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह अपने ढाबे में लोगों को खाना खिला रहा था। इसी दौरान मैदान के दूसरे कोने पर झगड़े का शोर सुनाई दिया। जब वह वहां पहुंचा तो देखा कि दो लोग एक व्यक्ति को डंडे से पीट रहे थे।
यह भी पढ़ें:श्रद्धा हत्याकांड पर शिमला में प्रदर्शन, आरोपी आफताब के खिलाफ मांगी सख्त कार्रवाई
आरोपियों की पहचान पवन कुमार व प्रवीण कुमार निवासी जिला मंडी के रूप में हुई। पवन कुमार ने अपने हाथ में लकड़ी का मोटा डंडा लेकर राजस्थान के कोटा निवासी (Rajasthan Person) रामेश्वर वर्मा के सिर पर वार किया। रामेश्वर जमीन पर बेसुध होकर मुंह के बल गिर गया। सिर में गहरी चोट लगने के कारण रामेश्वर की मौत हुई। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके करवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी (DSP Aani) रविंद्र नेगी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों को हिरासत में भी ले लिया गया है।