-
Advertisement
इस शख्स के पास है दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों का खजाना
शौक भी गजब की चीज है। किसी को वीआईपी नंबर (Vip Number) खरीदने का शौक है तो किसी को मोबाइल, डाक टिकट आदि का। आज जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे है उसे गाड़ियों (Vehicles) को बड़ा शौक है। गाड़ियां भी ऐसी-वैसी नहीं, बड़ी-बड़ी। हम बात कर रहे है यूएई (UAE) के शेख हमाद बिन हमदान अल नहयान की। जिनको लोग रेनबो शेख के नाम से भी जानते है। इस शेख ने जहां-जहां अपना कारोबार (Business) किया है वह उनका सात रंग का रेनबो का चिन्ह देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:71 हजार की स्कूटी के लिए खरीदा 15 लाख का वीपीआई नंबर, एक्टिवा से 21 गुना ज्यादा चुकाई कीमत
दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक इनके पास
गाड़ियों के शौक़ीन हमाद शेख (hamad sheikh) के पास करीब 4०० से भी ज्यादा अनोखी गाड़ियों का कलेक्शन है, जिसमें विशालकाय ट्रक भी शामिल है। इस सभी गाड़ियों को एकसाथ एमिरात नेशनल ऑटो म्युसियम में रखा गया है। इनके पास रेनबो कलर में मर्सिडीस गाड़ियां, रोल्स रॉयस वॉक्सवैगन और 1982 लैंड रोवर शोर्टलैंड (Land Rover Shortland) अजब गजब गाड़ियां भी है।
यही नहीं, शेख साहब का एक नहीं कई बार इन बड़ी-बड़ी साइज़ और अनोखी गाड़ियों की वजह से गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड् (Guinness Book of World) में नाम भी दर्ज है। दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक डॉज पावर वैगन भी इनके ही पास है। वास्तविक आकर से आठ गुना बड़े इस ट्रक में 4 बैडरूम है। इस ट्रक का वजन करीब 50 टन से भी ज्यादा है। गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने के साथ यह ट्रक शेख साहब के दिल के ज्यादा करीब भी है।
Tags