-
Advertisement
यूको बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का मौका, यहां पढ़े पूरी डिटेल
Jobs in UCO Bank: अगर आप बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप के लिए एक खुशखबरी है। यूको बैंक की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (UCO Bank Specialist Officer) के रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस (Application process) तो 27 दिसंबर से शुरू हो गया है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से यूको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 जनवरी 2025 तय की गई है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 68 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
रिक्त पदों का विवरण इस तरह है- अर्थशास्त्री के लिए 02 पदों, अग्नि सुरक्षा अधिकारी के लिए 02 पदों, सुरक्षा अधिकारी के लिए 08 पदों, रिस्क ऑफिसर के लिए 10 पदों, आईटी अधिकारी के लिए 21 पदों और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए 25 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सफल उम्मीदवारों को 48,480 से 93,960 रुपए प्रतिमाह तक की सैलरी मिलेगी।
इस स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं ।
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर करियर में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको नए पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
यूको बैंक के स्पेशलिस्ट ऑफिसर (UCO Bank Specialist Officer) पद पर सेलेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एग्जाम देना होगा। इसके बाद उनका इंटरव्यू होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उनकी नियुक्ति होगी।