-
Advertisement
CM योगी पर BJP की दो साध्वियों ने साधा निशाना: उमा बोलीं- हाथरस कांड से छवि खराब हुई
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में हुए कांड के बाद से यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ तो विपक्षी नेताओं द्वारा सीएम योगी और उत्तर प्रदेश पुलिस पर लगातार हमले किए जा रहा हैं। वहीं, अब उनकी ही पार्टी की दो महिला नेताओं ने योगी को नसीहत देते हुए उनके खिलाफ परोक्ष रूप से हमला बोला है। खास बात यह भी है कि योगी पर हमला बोलने वाली दोनों नेता साध्वी हैं। हाथरस मामले पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने एक बड़ा बयान दिया है। बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने हमीरपुर में इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘मैं इसे अच्छा नहीं मानती, लाश परिजनों को दी जानी चाहिए थी।’
AIIMS से छुट्टी होते ही मैं हाथरस जाऊंगी- उमा भारती
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने हाथरस मामले के संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, ‘योगी आदित्यनाथ जी, आपको जानकारी होगी ही कि मैं कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से AIIMS ऋषिकेश में कोरोना वॉर्ड में भर्ती हूं। आज मेरा 7वां दिन है और इसलिए मैं अयोध्या मामले पर विशेष सीबीआइ कोर्ट में पेश भी नहीं हो पाई। यद्यपि मैं किसी से मिल नही सकती, फोन नहीं कर सकती लेकिन टीवी है जिससे की समाचार मिलते हैं।’उमा भारती ने आगे लिखा, ‘मैंने हाथरस की घटना के बारे में देखा। पहले तो मुझे लगा कि मैं ना बोलूं क्योंकि आप इस सम्बंध में ठीक ही कार्यवाही कर रहे होंगे। किन्तु जिस प्रकार से पुलिस ने गांव की एवं पीड़ित परिवार की घेराबंदी की है उसके कितने भी तर्क हो लेकिन इससे विभिन्न आशंकाए जन्मती हैं। वह एक दलित परिवार की बिटिया थी। बड़ी जल्दबाजी में पुलिस ने उसकी अंत्येष्टि की और अब परिवार एवं गांव की पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर दी गई है।’
यह भी पढ़ें: राहुल के बाद अब TMC सांसद डेरेक जमीन पर गिरे, हाथरस सीमा पर पुलिस से हुई झड़प; देखें वीडियो
उन्होंने लिखा, ‘मेरी जानकारी में ऐसा कोई नियम नही है कि एसआइटी जांच में परिवार किसी से मिल भी ना पाए। इससे तो एसाईटी की जांच ही संदेह के दायरे में आ जाएगी।’ उमा भारती ने लिखा, ‘हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है तथा आगे देश में रामराज्य लाने का दावा किया है किन्तु इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्यवाही से आपकी सरकार की तथा बीजेपी की छवि पे आंच आई है। आप एक बहुत ही साफ-सुथरी छवि के शासक हैं। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों को एवं अन्य राजनीतिक दलो के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिए।’ उन्होंने लिखा, ‘मैं कोरोना वॉर्ड में बहुत बेचैन हूं। अगर मैं कोरोना पॉजिटिव ना होती तो मैं भी उस गांव में उस परिवार के साथ बैठी होती। AIIMS ऋषिकेश से छुट्टी होने पर मैं हाथरस में उस पीड़ित परिवार से जरूर मिलूंगी।’