-
Advertisement
हिमाचल: पाइप से रसोई गैस घर-घर पहुंचाने वाला पहला जिला बना ऊना, सिलेंडर भरवाने से मिली निजात
ऊना। हिमाचल प्रदेश का जिला ऊना प्रदेश का ऐसा पहला जिला बन गया है, जहां पर पाइप के जरिए रसोई में पीएनजी (PNG) गैस पहुंची है। अब तक जिला ऊना के अजौली गांव के 220 घरों की रसोई में पाइप से गैस (GAS) पहुंच चुकी है। आने वाले कुछ दिनों में रक्कड़ कॉलोनी को भी पीएनजी गैस की सुविधा मिल जाएगी, जहां पर लगभग 400 घरों को पीएनजी गैस कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल मतदाता सूची में नाम दर्ज करना, काटना हुआ आसान, डेमोक्रेसी वैन ऐसे निपटाएगी कार्य
छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि पीएनजी गैस एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडर का विकल्प है। यह रसोई का सस्ता व साफ-सुथरा ईंधन है। अब तक पीएनजी गैस की सुविधा देश के बड़े-बड़े शहरों में ही उपलब्ध थी, लेकिन हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में भी पीएनजी गैस पहुंचाने के किए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना के अजौली गांव में 27 नवंबर 2020 को पहला पीएनजी गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। घर-घर तक पाइप पीएनजी गैस पहुंचाने के लिए जिला ऊना के अजौली, रक्कड़ कॉलोनी, मलाहत, ऊना नगर परिषद क्षेत्र, अरनियाला, रामपुर और कोटला में अब तक 75 किमी पाइप लाइन (PIPELINE) बिछाई जा चुकी है। आगे का कार्य भी युद्धस्तर पर चला है। सत्ती ने कहा कि यह जिला ऊना के लिए यह खुशी की बात है कि राज्य का पहला पीएनजी कनेक्शन ऊना में दिया गया है। उन्होंने बताया कि अजौली, रक्कड़ कॉलोनी के साथ-साथ ऊना शहर, मैहतपुर व संतोषगढ़ के निवासियों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। अगले लगभग 6 महीने में ऊना शहर में पीएनजी गैस पहुंचा दी जाएगी। सत्ती ने बताया कि घरों को कनेक्शन दिए जा रहे हैं। पीएनजी गैस परियोजना के लिए हम पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर का धन्यवाद व्यक्त करते हैं। सत्ती ने कहा कि तीन जिलों में पीएनजी गैस पहुंचाने का कार्य सरकारी उपक्रम की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से किया जा रहा है। कंपनी ने 250 करोड़ रुपये की इस परियोजना को वर्ष 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है, जब ऊना के साथ-साथ हमीरपुर व बिलासपुर जिला भी पीएनजी गैस की सुविधा के साथ पूर्ण रूप से जुड़ जाएंगे।
कंपनी के मैनेजर अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि पीएनजी परियोजना के तहत अब तक 22 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और सुचारू व्यवस्था बनाने के लिए बडूही में एक सीएनजी स्टेशन भी क्रियाशील किया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने मार्च 2022 तक कुल 6 सीएनजी स्टेशन तैयार करने का लक्ष्य रखा है। जिसमें, पाइपलाइन के विस्तार के साथ अधिक से अधिक घरों की रसोई तक पाइप से गैस पहुंचेगी, जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी। कंपनी गगरेट में भी पाइपलाइन पहुंचाने पर विचार कर रही है।
ग्राहक के लिए फायदे का सौदा पीएनजी गैस
पीएनजी गैस सरकार व ग्राहक दोनों के लिए फायदे का सौदा है। पीएनजी से खाना बनाने वाले परिवारों का खर्च सामान्य एलपीजी सिलेंडर से कम आता है। पीएनजी गैस जिला ऊना में पहुंचने पर स्थानीय निवासी काफी उत्साहित हैं और इस सुविधा के लिए सरकार का धन्यवाद करते हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के बीपीसीएल कंपनी के रक्कड़ कॉलोनी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-120-5759 या 94177-50485 पर भी कॉल कर सकते हैं। कनेक्शन प्रदान करने के लिए कंपनी 6000 रुपये लेती है, जिसमें से 5500 रुपये सिक्योरिटी है, जो कनेक्शन कटवाने पर वापस ली जा सकती है, जबकि 500 रुपये प्रोसेसिंग फीस और कनेक्शन शुल्क है। ग्राहक छह हजार रुपये की धनराशि 12 किस्तों भी कंपनी को दे सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page