-
Advertisement
सतपाल रायजादा ने उठाया हिमाचली हिंदू युवक को सऊदी अरब में दफनाने का मामला
शिमला। हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhansabha) में आज प्रश्नकाल के बाद ऊना से कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा (Satpal Raizada) में सदन में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत ऊना के एक युवक की सऊदी अरब (Saudi Arabia) में मौत का मामला उठाया। सतपाल रायजादा ने कहा कि युवक के हिंदू होने के बावजूद सऊदी अरब प्रशासन द्वारा उसे दफनाने का आरोप है। सतपाल रायजादा ने कहा कि जनवरी महीने में युवक की मृत्यु हो गई थी, लेकिन परिवार को इसकी जानकारी काफी बाद में परिजनों को मिली।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम के घर-द्वार वाली पंचायत का है ये बवाल, सफाई देते फिर रहे ये लोग
इसके बाद परिवार के लोग सऊदी अरब गए तो पाया कि प्रशासन ने हिंदू (Hindu) होने के बावजूद युवक अंतिम संस्कार ना कर उसे मुस्लिम धर्म के मुताबिक दफनाया। यह युवक के परिजनों के लिए एक और दुख कारण बना हुआ है। सतपाल रायजादा ने मांग करते हुए कहा कि युवक के परिजनों के साथ न्याय किया जाए और सरकार पूरे मामले में हस्तक्षेप कर मामले को विदेश मंत्रालय के माध्यम से सऊदी सरकार के साथ बात करे। इसके जवाब सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस विषय की जानकारी मिल गई है और सरकार इसे सभी संबंधित स्थानों पर उठाएगी।
यह भी पढ़ें: नाचन में कांग्रेस को मजबूत बनाने की कवायद, प्रभारी राजा ने जयराम को बताया ‘रोल बैक’ सीएम
सतपाल रायजादा ने बताया कि संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) सऊदी अरब में काम के लिए गया था। बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसको दफना दिया गया। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार जलाने के बजाय युवक को दफना दिया गया। इसको लेकर डीसी से लेकर सरकार तक को अवगत करवाया गया। उधर, सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने मृतक संजीव कुमार के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि मामले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया जाएगा। यदि संभव हुआ तो शव को भारत लाने का प्रयास किया जाएगा।