-
Advertisement
ऊना: अवैध रेहड़ी-फड़ी वालों पर चला नगर परिषद का डंडा
ऊना। जिला मुख्यालय की सड़कों पर कब्जा जमाए बैठे बिना लाइसेंस के रेहड़ी-फड़ी (Street Vendors) चलाने वालों पर गुरुवार को नगर परिषद का डंडा चला। नगर परिषद (Una Municipal Council) के कार्यकारी अधिकारी की अगुवाई में विभिन्न टीमों ने शहर के मुख्य रास्तों पर अवैध तरीके से लगाई जा रही रेहड़ी-फड़ियों को जब्त कर लिया। नगर परिषद ने आगाह किया है कि सड़कों के किनारे बिना लाइसेंस (Without License) के लगाई जा रहीं रेहड़ी-फड़ी को तुरंत हटाया जाएगा।
गुरुवार को नगर परिषद ऊना ने अलग-अलग टीम बनाकर सड़कों पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम (Anti Encroachment Drive) शुरू की। सबसे पहली कार्रवाई बिना लाइसेंस रेहड़ी-फड़ी लेकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ की गई। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने तमाम स्ट्रीट वेंडर्स के लाइसेंस जांचे और बिना लाइसेंस रेहड़ी-फड़ी लेकर घूम रहे लोगों के सामान को रेहड़ी के साथ ही जब्त कर लिया। इस कार्रवाई का असर शहर के कई हिस्सों में देखने को मिला। अधिकांश रेहड़ी-फड़ी वाले अपना सामान समेट कर बाजारों से भागते नजर आए।
यह भी पढ़े:सट्टा कारोबारियों पर ऊना पुलिस का डंडा, संतोषगढ़ में दी दबिश, 5 लोग धरे
इन स्थानों पर हुई कार्रवाई
नगर परिषद की टीम ने शहर के नंगल रोड, अंब रोड और हमीरपुर रोड पर एक साथ कार्यवाही की। संदीप कुमार का कहना है कि अतिक्रमण के चलते शहर की सड़कें सिमट रही हैं। पैदल चलने वालों को अतिक्रमण के कारण बीच सड़क पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसी के चलते जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में सड़कों के किनारे सामान सजाने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।