-
Advertisement
हिमाचल: रेलवे ट्रैक पर मिले शव मामले में बड़ा खुलासा, गला रेत की थी बुजुर्ग की हत्या
ऊना। मुख्यालय के साथ लगते कोटला खुर्द में रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात शव मामले ने नया मोड़ ले लिया है। आपको बताते चलें कि जहां इस लाश की पहचान हो गई है, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला रेतकर बुजुर्ग की हत्या करने का सनसनी खुलासा हुआ है। मृतक की पहचान धनराम पुत्र छोटू छोटे राम निवासी जिला बदायूं यूपी के रूप में हुई है। मृतक वृद्ध की पहचान उसके पोते संजीव ने की है। पुलिस ने मामले में कॉल डिटेल खंगालने के बाद एक प्रवासी व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना तलब किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। बता दें कि पांच दिसंबर की शाम को कोटला खुर्द रेलवे ट्रैक के समीप एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव गली सड़ी हालत में मिला था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर डेड हाउस रख दिया और व्यक्ति की पहचान के लिए जांच तेज कर दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बाहरी युवकों ने तेजधार हथियारों से हमीरपुर कॉलेज के 2 छात्रों पर किया हमला
पुलिस ने शव का टांडा मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि व्यक्ति की मौत गला रेतने के कारण हुई है, जिसके बाद वृद्ध को झाड़ियों में फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान अप्पर अरनियाला में 17 वर्षीय संजीव कुमार निवासी यूपी ने मृतक को अपना दादा बताते हुए पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने संजीव के बयान दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है। इसी बीच पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर पूछताछ के लिए एक युवक को थाना तलब किया हैए जहां पर मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। एसपी ऊना अर्जित सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण तेजधार हथियार से गला रेतना सामने आया हैए जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page